Israeli PM Benjamin Netanyahu पहुंचे Raj Ghat, Mahatama Gandhi को किया नमन | वनइंडिया हिन्दी

2018-01-15 90

Israeli PM Netanyahu pays tribute to Mahatma Gandhi at Rajghat. Israeli Prime Benjamin Netanyahu visited Mahatma Gandhi’s memorial Rajghat in the national capital on Monday. Netanyahu was accompanied by his wife Sara Netanyahu and they both paid tribute to the Father of the nation.

भारत के छह दिवसीय दौरे पर आए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अभी दिल्ली में हैं...राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर लेने के बाद बेंजामिन नेतन्याहू राज घाट पहुंचे... इजरायली पीएम ने महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर जाकर बापू को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.... इससे पहले पीएम नेतन्याहू का राष्ट्रपति भवन में आधिकारिक स्वागत किया गया.... उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया... इस मौके पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे.... पीएम मोदी ने रविवार को पीएम नेतनन्याहू का दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर गले लगकर स्वागत किया था....